
टनकपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काशीपुर दौरे से पहले आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आम आदमी पार्टी और प्रदेश की जनता अरविंद केजरीवाल के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।संगीता शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा अब तक दी गई 3 गारंटियों को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।उन्होंने कहा कि आप द्वारा अब तक दी गई 3 गारंटियों (मुफ्त बिजली,सबको रोजगार,मुफ्त तीर्थ यात्रा) को अब तक प्रदेश के लगभग साढ़े चौदह लाख लोगो ने अपना समर्थन दिया है,जिन्हें आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सुविधाएं दी जाएंगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बोलते हुए संगीता शर्मा ने कहा कि प्रदेश में महंगाई से आम जनता त्रस्त है और महंगाई ने महिलाओं का बजट बिगाड़ दिया है,उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अपने काशीपुर दौरे पर अरविंद केजरीवाल कुछ ऐसी गारंटी देंगे, जिससे महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा।प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को निशाने में लेते हुए आप प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनो की सरकारें रही हैं परंतु स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार की ओर किसी ने ध्यान नही दिया।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आप प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का संगठन दिन प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है और आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल को उदाहरण की तरह रखकर उत्तराखण्ड में देवभूमि मॉडल बनाकर विकास की रुपरेखा तैयार कर रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप प्रवक्ता संगीता शर्मा के साथ आप के चम्पावत जिले के संयोजक दीपक भट्ट,आप नेता रुचि धस्माना मौजूद रहीं।



