

आज टनकपुर में 5 घंटा बिजली बाधित रहेगी।ऊर्जा निगम चम्पावत के ईई एसके गुप्ता ने बताया कि जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा में बुधवार को बिजली की कटौती की जाएगी। टनकपुर और बनबसा के 33 केवी उप संस्थान में लोहियाहेड से बिजली की आपूर्ति होती है। वही विद्युत विभाग जेई नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि आज हमें 11:00 बजे से बिजली कटिंग कर लोहिया हेड से टनकपुर तक पेड़ों की लोपिगं करने वाले हैं। मगर आज सुबह से लोहिया हेड से बिजली कट हो गई है ।जिस कारण टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में सुबह 5:00 बजे से ही बिजली गुल हो गई। अगर बिजली 9या10 बजे तक आती है तो हम एक दो घंटा रुक कर बिजली कट करेंगे । अगर बिजली 1:00 बजे तक आती है ।तो आज हम 5 घंटा बिजली कटिंग नहीं करेंगे क्योंकि उसके बाद टनकपुर में परेशानी बढ़ जाएगी।






