

आदर्श रामलीला कमेटी उचौलीगोठ में लंका दहन लीला का मंचन किया गया । तथा गैडाखाली ग्राम में रामलीला मंचन का समापन किया गया। जिसमें राजतिलक के साथ समिति के पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा सुंदर राम राज दरबार को दर्शाया गया। तथा दर्शकों द्वारा राम सीता की पूजा आराधना की गई। राज दरबार समापन के बाद रात्रि 1:00 बजे तक दर्शक सांस्कृतिक नीतियों व कुमाऊनी व फिल्मी गीतो पर कलाकारों द्वारा दिखाए गए सुंदर नृत्य का आनंद लिया। इस दौरान संरक्षक शंकर सामंत ,अध्यक्ष नारायण सिंह महर, व कोषाध्यक्ष भैरव सिंह, डायरेक्टर देबू सामंत, चतुर सिंह , रावण का अभिनय करने वाले पवन शर्मा ,राम का चरित्र अदा करने वाले शुभम, द्वारा दर्शकों का धन्यवाद किया गया। ————वही उचौलीगोठ में कल रात्रि आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा लंका दहन को दिखाया गया इस दौरान हनुमान जी माता सीता को ढूंढते ढूंढते से अशोक वाटिका पहुंचते हैं। और सीता जी को रामचंद्र जी द्वारा दी गई अंगूठी को दिखाते हैं। तो सीता माता उन्हें तुरंत पहचान लेती है । जब हनुमान जी सीता जी को रामचंद्र वह लक्ष्मण जी का हाल बताते हैं तो यह सुनकर सीता जी दुखी हो जाती है। तब हनुमान जी सीता जी से आज्ञा लेकर अशोक वाटिका में फल खाने को कहते हैं और इस दौरान हनुमान जी अशोक वाटिका को तहस-नहस कर लंका में आग लगा देते हैं। समुद्र में आग को बुझाने के बाद रामचंद्र जी को सीता मैया का हाल बताते हैं ।इस दौरान कलाकारों द्वारा सुंदर रामलीला का मंचन दिखाया गया। तथा मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश कलखुडिया ,मनोज तडागी , एवं भुवन भट्ट को रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हेम जोशी व संरक्षक गणेश महर, पान सिंह महर ,व कमेटी के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया।।






