
रेलवे ने देहरादून-दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में नई सुविधाएं जोड़ दी हैं।रेलवे ने दिल्ली-देहरादून के बीच चलने वाली ट्रेन के के रैक बदल दिए हैं। नये रैक में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। सभी कोचों में आरामदायक सीटें हैं। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक मुरादाबाद सुधीर सिंह ने बताया कि रेलवे की ओर से ट्रेनों में निरंतर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। पहले इस ट्रेन के आईसीएफ कोच थे, जो एलएचबी में बदल दिए गए हैं।
इसमें कुल 15 कोच हैं, जिसमें एक कोच दिव्यांगों के लिए है और चार वातानुकूलित हैं। जबकि, नौ कोच सेकेंड एसी श्रेणी के हैं। साफ-सुथरे कोच में आरामदायक सीटें लगी हैं।सुधीर सिंह ने बताया कि इसके कोचों की लंबाई भी बढाई गई है, जिससे बैठने की क्षमता भी बढ़ी है।
गौरतलब है कि रेलवे उत्तराखण्ड से चलने वाली ट्रेनों की सुविधाओं को बढ़ाने पर विशेष जोर दे रहा है,साथ ही ट्रेनों की गति बढ़ाने पर भी जोर दे रहा है।



