उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 20 नवम्बर को पर्यावरणीय मंजूरी दे दी गई है।पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना-2006 के अंतर्गत शेड्यूल में आच्छादित प्रोजेक्ट्स के निर्माण से पूर्व पर्यावरणीय मंजूरी प्राप्त करना आवश्यक होता है। इसी अधिसूचना के तहत एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए पर्यावरणीय मंजूरी ली गई है। गंगा एक्सप्रेसवे के लिए टेण्डर प्रक्रिया पहले से ही गतिमान है,साथ ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी लगभग हो चुकी है और टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र ही एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू किये जाने की संभावना जताई जा रही है। यह एक्सप्रेसवे लगभग 594किमी लंबा होगा जो उत्तर प्रदेश के 12 जिलों(मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ व प्रयागराज) से होकर गुजरेगा, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 36230 करोड़ रुपये बताई जा रही है।