
टनकपुर। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करते हुए एक वाहन चालक की मौत हो गई है।टनकपुर के वार्ड नम्बर 5,नई बस्ती निवासी विनोद कुमार पुत्र थान सिंह मंगलवार को टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपने वाहन को चला रहे थे कि चल्थी के पास अचानक ही उनकी तबियत खराब हो गई।तबियत खराब होने के कारण वो वाहन को किनारे लगाकर आराम करने लगा।परिजनों को सूचना मिलने पर परिजन उसे इलाज हेतु संयुक्त चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



