

टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय,टनकपुर के वर्तमान एवं पूर्व छात्र छात्राओं ने स्थानीय विधायक कैलाश गहतोड़ी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए राजकीय महाविद्यालय टनकपुर को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का कैंपस बनाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि सरकार ने कुमाऊं विवि नैनीताल से अलग कर सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा का सृजन किया है। जिसके अंतर्गत अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चम्पावत जनपद के समस्त राजकीय महाविद्यालय संबद्ध रहेंगे। टनकपुर महाविद्यालय भी सोबन सिंह जीना विवि के अंतर्गत संचालित हो रहा है। टनकपुर व आसपास का क्षेत्र सीमांत होने के साथ ही शिक्षा की दृष्टि से पिछड़ा है। ज्ञापन में कहा गया है कि अगर टनकपुर महाविद्यालय को सोबन सिंह जीना विवि का कैंपस बनाया जाता है तो यहां पर रोजगारपरक व अन्य तमाम पाठ्यक्रम संचालित हो सकेंगे। युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।विवि का कैंपस बनने से टनकपुर व आसपास का क्षेत्र शिक्षा का हब बन सकेगा। यह चम्पावत जनपद के लिए भी गौरव की बात होगी।






