

टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने 2 दिवसीय चम्पावत दौरे के दौरान आज टनकपुर पहुंचे।जहां मां पूर्णागिरि के दर्शन के उपरांत डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में मुख्यमंत्री ने जन संवाद किया।इस दौरान अस्पताल में काम करने वाले पूर्व सैनिकों के आश्रितों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में उन्होंने कहा कि वे सभी पूर्व सैनिकों के आश्रित हैं और कोरोना काल से अब तक निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रहे हैं,बावजूद इसके उन्हें 31 मार्च 2022 को मौखिक रूप से सेवाएं समाप्त करने का आदेश दे दिया गया है।दिए गए ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वे सभी पूर्व सैनिकों के आश्रित हैं और चिकित्सालयों मे रिक्त पड़े पदों के सापेक्ष उन्हें उपनल के माध्यम से नियुक्त किया गया था।ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन के पद खाली होने के बाद भी उन्हें कार्यमुक्त कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए उनकी सेवाएं समाप्त न करने की गुहार लगाई है।






