
उत्तराखण्ड। कोरोना के नए स्वरूप के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में सख्ती की सिफारिश की गई है। बाहरी राज्यो से आने वालों की अनिवार्य जांच और शादी व अन्य समारोहों में लोगों की संख्या सीमित करने का सुझाव एक्सपर्ट कमेटी द्वारा दिया गया है।
कमेटी की बैठक में वायरस के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए तत्काल कड़े कदम उठाने को कहा है। एचएनबी चिकित्सा विवि के कुलपति प्रो हेमचंद्रा की अध्यक्षता में गठित कमेटी में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा सहित स्वास्थ्य के कई एक्सपर्ट शामिल है। एक्सपर्ट कमेटी के चेयरमैन प्रो हेमचंद्रा ने कमेटी की सिफारिशों की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि नए वायरस को राज्य में प्रवेश से रोकने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तत्काल कड़े उपाय करने की जरूरत है। विदेश से आने वाले हर व्यक्ति की जांच और उन्हें क्वारंटीन किए जाने की भी सिफारिश की गई है। कमेटी ने यह रिपोर्ट सरकार को दी गई है।सरकार की ओर से इस पर जल्द फैसला लिया जाना है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने रविवार को निदेशक गढ़वाल और निदेशक कुमाऊं के साथ ही सभी जिलों के मुख्य चिकित्सधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इस दौरान उन्होंने वायरस के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए कड़े उपाय करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सभी सीएमओ को बाहर से आए लोगों की ट्रेसिंग करने के साथ ही टेस्टिंग करने को कहा गया है। साथ ही सैंपलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं।



