

बनबसा। केंद्रीय विद्यालय नंबर एक के विद्यार्थियों ने टनकपुर पावर स्टेशन के बैराज का भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान पावर स्टेशन के अधिकारियों ने उन्हें बिजली उत्पादन जानकारी दी।
केंद्रीय विद्यालय नबंर एक के तीन शिक्षकों और 26 छात्र-छात्राओं का दल टनकपुर पावर स्टेशन के भ्रमण पर पहुंचा। पावर स्टेशन के अधिकारियों ने छात्रों को बैराज का भ्रमण करा संबंधित जानकारियां दीं। इसके बाद छात्र-छात्राओं के दल को पावर स्टेशन के मल्टीपरपज हाल में हुए कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक आनंद टैंबरे ने एनएचपीसी के हाइड्रो पावर, पावर हाउस और विद्युत उत्पादन संबंधी जानकारियों से अवगत कराया। पावर स्टेशन प्रमुख राजीव सचदेवा ने विद्यार्थियों की जिज्ञासानुसार उनके प्रश्नों का जवाब दिया। इस मौके पर उप महाप्रबंधक विद्युत एसके जैन, पीसी पांडे मौजूद रहे।






