

टनकपुर। टनकपुर के एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में संचालित किए जा रहे हैं राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवे दिन का शुभारंभ प्राचार्य नगेंद्र द्विवेदी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीबी सिंह, सह कार्यक्रम अधिकारी सुषमा मक्कड़, एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक अमित अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर शिविरार्थीयो द्वारा स्वागत गीत व लक्ष्य गीत भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के पहले सत्र मे टनकपुर महाविद्यालय के योग शिक्षक मदन सिंह ने शिविरार्थीयो को योग के सम्बंध में विभिन्न जानकारियां दी।साथ ही सभी शिविरार्थीयो को योग का प्रशिक्षण भी कराया।योग प्रशिक्षक मदन सिंह ने कहा कि योग न केवल भारत मे बल्कि पूरी दुनिया मे अपना परचम लहरा रहा है।इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ डी बी सिंह ने सभी से नियमित रूप से योग करने की अपील की।
बौद्धिक सत्र के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ हरिओम सिंह व सुमन कुमारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सम्बंध में शिविरार्थीयो को जानकारी दी।डॉ हरिओम सिंह ने कहा कि लैंगिक असमानता के कारण समाज मे विभिन्न तरह के अपराध बढ़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि आज के समय मे आवश्यकता है कि बेटियों को पढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाया जाए,जिससे देश सशक्त बनेगा।
शिविर के पांचवे दिन शिविरार्थीयो ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर गांव में जागरूकता रैली भी निकाली।
इस मौके पर डॉ देवकीनन्दन गहतोड़ी,डॉ रश्मि,अलख महर,प्रवेश प्रकाश,अनील वाल्मीकि,मोनू वाल्मीकि, रेखा, मोहित गडकोटी,तनुजा खर्कवाल,मनीष चन्द,तनुजा महर व अन्य लोग मौजूद रहे।







