
टनकपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,सहायिकाओं एवं मिनी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री कार्यालय एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ई मेल के माध्यम से तीन सूत्रीय मांग पत्र भेजा है। ईमेल के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उनका मानदेय समय पर नहीं दिया जा रहा है। राज्य व केंद्र सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को प्रदत्त मानदेय एक साथ खाते में नहीं आने से वर्कर भ्रमित हो रहे हैं। इस मौके पर संगठन की ब्लाक अध्यक्ष गीता चंद, ब्लाक प्रभारी सरोज मौनी, ब्लाक उपाध्यक्ष गोविंदी शामिल रही।



