

अगर आपके आसपास बालश्रम या भिक्षावृत्ति हो रही हो तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें जी हां ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत किमतोली, पुल्ला, खालगड़ा में राजकीय इंटर कॉलेज पुल्ला के स्कूली बच्चों को भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु जागरुक कर किमतोली, पुल्ला, खालगड़ा क्षेत्र में भिक्षावृत्ति व बाल श्रम को लेकर एक विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें भिक्षा नहीं शिक्षा दो के नारे भी लगाए गए।
रैली के माध्यम से स्थानीय जनता को छोटे बच्चों को भिक्षावृत्ति और बाल श्रम की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया। साथ ही पुलिस इमरजेंसी नंबर 112,चाइल्ड लाइन 1098, उत्तराखण्ड पुलिस एप साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जागरूक किया गया,।
इस अवसर पर पोस्टर, पम्पलेट चस्पा कर एवं फ्लैक्स बैनर व लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया गया। तथा अपने आसपास बालश्रम या भिक्षावृत्ति देखे जाने पर सूचना देने का आग्रह भी किया गया।






