

नशेड़ीयो द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में अराजकता की जा रही है। रात में शराबियों ने बियर पार्टी करने के बाद बीयर की खाली बोतलें आंगनबाड़ी के दरवाजे व सीढ़ियों के पास रख दी। सुबह जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पहुंची तो उन्होंने इन बोतलों को हटाया गया।यहां आंगनबाड़ी में बच्चे कलम पकड़ने की शुरुआत करते हैं और उन्हीं आंगनबाड़ी की सीढ़ियों पर शराबियों द्वारा बियर पार्टी की गई है ।जो एक बेहद शर्मनाक कार्य किया गया है ।इसी स्थान पर खेल मैदान भी है जहां पर अक्सर शराब और बीयर की कांच की बोतल पाई जाती हैं और कई बार खेल के दौरान बच्चों के पैर भी कट चुके हैं ।इस पर थाल खेड़ा प्रधान पति सुंदर बोहरा ने बताया की आंगनबाड़ी के पास मौजूद खेल मैदान में शराबियों ने अड्डा जमाया हुआ है ।रात होते ही यहां पार्टियां शुरू हो जाती है जिन का नतीजा सुबह फेंकी गई खाली बोतलों के रूप में देखा जा सकता है ।कई बार पुलिस प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई है आंगनबाड़ी के पास इस तरह की बोतलों को पीने के बाद रखना प्रधान पति ने शर्मनाक बताया। कहां जहां छोटे बच्चे चलना सीखने के बाद कलम पकड़ने सीखने तथा पहली वर्णमाला सीखते हैं ।ऐसे स्थानों पर इस तरह शराबियों द्वारा अराजकता फैलाई गई है ।वही खेत खेड़ा के वरिष्ठ ग्रामीण गिरीश जोशी का कहना है ।कि गांव में आजकल युवाओं में नशे का क्रेज बढ़ता जा रहा है। तथा नशे का खुलेआम सेवन किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर जगह-जगह जुआ भी 12 महीने चल रहा है। इससे छोटे बच्चों पर असर पड़ता है।इस पर अंकुश लगना चाहिए । इस विषय पर टनकपुर कोतवाल चंद्र सिंह मोहन को जानकारी देने पर उन्होंने रात्रि में गश्त लगाने की बात कही गई है।






