

खेल:- जनवरी में होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी के लिए टीमें तैयार हैं।सभी टीमो को 4खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति है और हर टीम को अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची 30 नवम्बर तक सूची देनी है।इसी क्रम में मुम्बई इंडियंस ने भी अपने रिटेन किये गए खिलाड़ियों की सूची बना ली है।
मुम्बई इंडियंस ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को रिटेन किया है तो वही वेस्ट इंडीज़ के सीनियर खिलाड़ी कायरन पोलार्ड को भी रिटेन किया है।मुम्बई ने अपने तीसरे खिलाड़ी के रूप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रिटेन कर अपने पास रखा है।चौथे खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए मुम्बई बहुत विचार कर रही है।
जानकारी के मुताबिक चौथे खिलाड़ी के लिए मुम्बई ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को रिटेन करने पर विचार कर रही है,वही लंबे समय से टीम के साथ रहे आलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस बार मुम्बई का साथ छोड़ना पड़ा रहा है और मुम्बई उन्हें रिटेन नही कर रही है






