

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सांबा जिले के इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे इलाके में एक किलोमीटर तक नाईट कर्फ्यू लगा दिया है। आदेश के अनुसार यह नाईट कर्फ्यू अगले दो महीने तक जारी रहेगा। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डिप्टी एसपी, एसओजी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे एक किलोमीटर के इलाके में नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाया जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि वो बिना वजह न घूमें और आपातकालीन यात्रा के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर ही बाहर निकलें। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सांबा के इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे इलाके में सीमा पार से घुसपैठ और हथियारों की तस्करी के खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया है। पाकिस्तान द्वारा पिछले कुछ समय से ड्रोन्स के जरिए भारत में हथियार और ड्रग्स भेजने की घटनाएं बढ़ी हैं। इन दिनों वह घना कोहरा होने का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जिला लेवल की स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग के दौरान बीएसएफ ने यह रात में कर्फ्यू लगाने की मांग की थी ताकि वो अपने ड्यूटी ज्यादा प्रभावशाली तरीके से कर सकें। सरकारी आदेश में आगे कहा गया है कि जिला प्रशासन ने यह महसूस किया है कि इंटरनेशल बॉर्डर से सटे इलाके में लोगों की मूवमेंट में इस तरह से बदलाव किया जाए कि BSF को भारतीय सुरक्षा के खिलाफ काम करने वालों के मंसूबे नाकाम किए जा सकें।






