
नई दिल्ली। दीपिका और रणवीर को हाल ही में पीवी सिंधु के साथ डिनर करते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस सफेद टॉप और ब्लैक पैंट में नजर आईं, वहीं रणवीर सिंह ने रिप्ड जींस के साथ प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई थी। लेकिन सारी लाइमलाइट पीवी सिंधु की ड्रेस ने लूट ली। बैडमिंटन स्टार ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं। इस तिकड़ी को देखने के बाद फोटोग्राफर्स उमड़ पड़े उनकी तस्वीरें खींचने के लिए और इस दौरान एक फोटोग्राफर की चप्पल भी उतर गई। एक्ट्रेस की तस्वीर लेने में पैपराजी इतने ज्यादा मशगूल हो गए कि किसी चीज का होश नहीं रहा। एक फोटोग्राफर की तो फोटो लेते-लेते चप्पल तक उतर गई और दीपिका ने बताया भी कि आपकी चप्पल उतर गई लेकिन उन्होंने तस्वीर खींचना नहीं छोड़ा। आपको बता दें, पीवी सिंधु ने हाल ही हुए ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है। वहीं, दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण भी बैडमिंटन प्लेयर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण फिल्म (83) में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। शादी के बाद ये पहला मौका यानी पहली फिल्म है जब दोनों एक साथ नजर आएंगे। इसके अलावा दीपिका पादुकोण की पाइपलाइन में फाइटर, पठान, द इंटर्न फिल्में हैं।



