

आज देश को बड़ा झटका लगा है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का निधन हो गया।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के अस्पताल में हो गया। उनके खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।हीराबेन की उम्र 100 साल थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यह ख़बर मिलते ही नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गये हैं, देश में शोक की लहर हैं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व अनेक राजनीतिक पक्ष विपक्ष आदि अनेको लोगो ने दुःख व्यक्त किया है।






