
टनकपुर। हल्द्वानी से विजिलेंस एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में आई ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने टनकपुर के नायकगोठ में छापेमारी कर बिजली चोरी करते हुए लोगो को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार टनकपुर के नायकगोठ मे भीम दत्त, रोशन सोरारी, बद्री दत्त, प्रकाश चंद के खिलाफ विजिलेंस ने बिजली चोरी जैसी अनियमितता पाई। इसके बाद विभाग ने उन पर कार्रवाई कर आरोपियों के खिलाफ पुलिस मे तहरीर दे दी है। विजिलेंस टीम के साथ यूपीसीएल के टनकपुर एसडीओ शोएब रजा, बनबसा सब स्टेशन प्रभारी वरिष्ठ अवर अभियंता प्रवेंद्र सिंह, लाईन मैन जय प्रकाश जोशी आदि थे।



