
टनकपुर। टनकपुर मे इन दिनों होली की धूम मची हुई है।मंगलवार को हरेला क्लब की महिला विंग की सदस्यों ने नगरपालिका परिषद टनकपुर के हॉल मे होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया।इस अवसर पर महिलाओं द्वारा विभिन कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।इसके अतिरिक्त महिलाओं ने खड़ी होली और बैठक होली भी की।
इस मौके पर हरेला क्लब की महिला विंग की अध्यक्ष सुमन वर्मा,उपाध्यक्ष सुनीता गहतोड़ी,संरक्षक कल्पना धामी,विद्या जुकरिया,गीता तिवारी,पार्वती खर्कवाल,मंजू भट्ट,ऋचा सुतेडी व अन्य सदस्य शामिल रही।



