

टनकपुर। टनकपुर मे एक व्यापारी ने अज्ञात व्यक्ति पर सामान लेकर पैसे न देने का आरोप लगाते हुए पुलिस मे शिकायत दर्ज की है।
टनकपुर मे एक सरिया व्यापारी ने अज्ञात व्यक्ति पर धोखा देकर समान लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के अनुसार एक व्यापारी ने पुलिस को शिकायत करते हुए कहा कि कुछ दिनों पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान में आया और मकान के लिए सरिया खरीदने की बात की।व्यापारी ने भी लगभग 95हजार₹ की सरिया व्यक्ति द्वारा बताए गए पते पर भेज दी,परन्तु जब पैसे देने की बात हुई तो व्यापारी को ज्ञात हुआ कि जिस स्थान पर व्यापारी ने सरिया दी है वह व्यक्ति उस स्थान पर भी धोखाधड़ी कर पैसे लेकर गायब हो गया है,ऐसे में व्यापारी और क्रेता दोनो को ठगे जाने का अहसास हुआ।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।






