

टनकपुर। भारत नेपाल बार्डर के नो मेंस लैंड पर पुलिया निर्माण से पैदा हुए विवाद को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच शुक्रवार को बीओपी चेक पोस्ट में बैठक हुई। गुरुवार को नेपाल द्वारा नो मेंस लैंड पर पुलिया बनाने का कार्य किया जा रहा था, जिसे एसएसबी व प्रशासन की टीम ने रुकवा दिया था। बैठक में निर्णय लिया गया कि उच्च स्तरीय जांच के बाद ही पुलिस निर्माण को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।
बीओपी चेक पोस्ट में भारत व नेपाल के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि नेपाल की ओर से बन रही पुलिया का हिस्सा भारत की ओर दो मीटर आगे बढ़ा दिया गया था। दोनों देशों के अधिकारियों ने मामले को संवेदनशील बताते हुए उच्च स्तरीय जांच करने के बाद ही इस संबंध में कोई निर्णय लेने पर सहमति जताई। बैठक में नेपाल के सीडीओ राम प्रसाद पांडेय, ब्रह्मदेव चौकी प्रभारी नीरक बहादुर शाह, एसएसबी के कमांडेंट बृजपाल नेगी, एसआइ जितेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।






