

चल्थी कठौल क्षेत्र में इन दिनों गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं। यहां कल रात्रि होते ही अचानक गुलदार दिखाई दिया। गुलदार कल रात शीषनगर में दिखाई दिया है । यहां ग्रामीण अभी रात का भोजन भी नहीं कर पाए थे कि सड़क मार्ग से गुजरते वाहन के उजाले में गुलदार सड़क किनारे खड़ा दिखाई दिया। इस तरह गुलदार के दिखाई देने से ग्रामीणों में अपने बच्चों व जानवरों को लेकर दहशत दिखाई दी। भाजपा नेता दिनेश बोहरा ने बताया कि ग्रामीणों ने शासन प्रशासन वन विभाग की टीम डीएफओ वह स्थानीय रेन्जर से विनम्र आग्रह किया है कि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जाये। गुलदार आए दिन ग्रामीण पशुपालकों के दुधारू जानवरों को मार रहा है। साथ ही अब यह खुलेआम गांव में भी दिखने लगा है। इस तरह चंपावत क्षेत्र में लगे ग्रामीण इलाकों में अक्सर रोज गुलदार के देखने की खबरें सुनाई दे रही हैं। कुछ दिन पूर्व ही टनकपुर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में गुलदार दिखाई दिया था। वही ग्रामीण इलाकों में कई जगह गुलदार दिखाई देता है जिनकी खबरें नहीं बन पाती है। गुलदार ग्रामीणों की दुधारू जानवरों पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना रहा है। साथ ही रात्रि होते ही ग्रामीण इलाकों के बच्चों मैं भी अनहोनी का भय बना रहता है। दिनेश बोहरा ने बताया कि चल्थी कठौल के ग्रामीणों ने वन विभाग व शासन प्रशासन से गुलदार को पिंजरे में कैद करने का आग्रह भी किया गया है।






