

विवेकानन्द विद्यामंदिर में कक्षा 7वीं की छात्रा निशा बोहरा पुत्री श्री कुंदन सिंह, निवासी नियर विद्यामंदिर आज शुक्रवार, 9 सितंबर को 3 बजे से घर से गायब है। घर में बिना किसी को कुछ बताए वह घर से चले गई है।आपको बता दें चंपावत में खर्ककार्की की रहने वाली एक छात्रा कुछ बताएं बगैर घर से कहीं चली गई। शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परेशान परिजनों ने रात्रि 8:00 बजे पुलिस को सूचना दी कुंदन सिंह बोहरा उनकी पुत्री निशा बोहरा जो कक्षा 7 में पढ़ती थी आज दोपहर 2:00 बजे बाद वह घर पर किसी को कुछ बताए कहीं चली गई।शाम को जब वह घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गई। उसकी सहेलियों के साथ ही रिश्तेदारों से भी उसके संबंध में जानकारी की गई। लेकिन निशा के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। बेटी का कहीं कुछ पता न चलने पर देर शाम करीब साढ़े आठ उन्होंने बाजार चौकी पहुंच कर बेटी की गुमशुदगी की सूचना दी। कुंदन सिंह बोहरा ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी ने उनकी बेटी को कहीं देखा तो उन्हें या पुलिस को इस बात की जानकारी उपलब्ध करा दें। कोतवाली पुलिस 9411112928






