

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर मैं एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। जिसमें जिला मुख्यालय पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि उसने अपना नाम बदलकर युवती से दोस्ती की और शादी का दबाव बनाया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने अपनी पहचान छुपा कर दोस्ती की और शादी का जवाब दबाव मनाते हुए जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने जिला मुख्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिला मुख्यालय रुद्रपुर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करने वाले युवक ने पीड़िता के घर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के दौरान दोस्ती कर ली। आरोप है कि सीसीटीवी कैमरे का आईपी ऐड्रेस कनेक्ट करने के बाद कथित राजकुमार ने पीड़िता के घर की गतिविधियों को अपने मोबाइल में देखना शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार कई महीने बाद पीड़िता को पता चला कि खुद को राजकुमार बताने वाले युवक का असली नाम शाहरुख है और वह पहले से शादीशुदा भी है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता द्वारा शाहरुख से दूरी बनाए जाने के बाद शाहरुख ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए शादी का दबाव शुरू कर दिया। आरोपी की हरकतों से परेशान पीड़िता ने परिजनों के साथ रुद्रपुर कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी मंजूनाथ ने बताया कि आरोपी शाहरुख ने राजकुमार नाम से आधार कार्ड भी बनवा लिया था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर मामले की जांच शुरू की जाएगी।






