

मुख्यमंत्री घोषणा के क्रियान्वयन हेतु सिडकुल के लिए वनभूमि-सिंचाई विभाग की जमीन का सर्वे बनबसा में सिडकुल की स्थापना के लिए किया गया। सिडकुल की स्थापना के लिए चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र में 400 एकड़ जमीन चिन्हित की जानी है। सरकार के निर्देश पर सिडकुल और स्थानीय प्रशासन की टीम ने जमीन का सर्वे किया। सर्वे की रिपोर्ट जल्द शासन को भेजी जाएगी। सर्वे के दौरान यूपी इरिगेशन की 67 हेक्टेयर तथा फॉरेस्ट की 72 हेक्टेयर भूमि का भौतिक सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान आरएम सिडकुल कमल कफल्टिया ने बताया की उच्च स्तर पर यूपी इरिगेशन से भूमि ट्रांसफर हेतु कार्यवाही गतिमान है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवम पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां पर सिडकुल की स्थापना की घोषणा की थी। इसी क्रम में सिडकुल के अधिकारी वाईएस पुंडीर, जीएस काला, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सिंचाई विभाग के एसडीओ आर के यादव आदि ने संयुक्त रुप से सिडकुल निर्माण हेतु भूमि का सर्वे किया और बताया की सर्वे रिपोर्ट की पूरी प्लानिंग कर उच्च स्तर पर अवगत कराया जायेगा। सिडकुल के वाईएस पुंडीर ने बताया कि सर्वे की रिपोर्ट जल्द शासन स्तर पर भेजी जानी है। जिसके बाद इसके निर्माण की नींव रखी जाएगी। ताकि जिले के युवाओं को रोजगार के तमाम अवसर मिल सकेंगे।






