
बनबसा। स्वर्गीय कैप्टन भूपाल सिंह थापा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में कैनाल A की टीम ने गडीकोट की टीम को 4 विकेट से हरा दिया।
बनबसा के मिनी स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का मैच कैनाल A और गडीकोट इलेवन के बीच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए गडीकोट की टीम 14 ओवर में मात्र 74 रन पर आल आउट हो गई।गडीकोट की ओर से बल्लेबाज सोनू ने सर्वाधिक 21रन बनाये,वहीं कैनाल A के गेंदबाज रितिक ने हैट्रिक समेत 4 विकेट लिए।जवाब देने उतरी कैनाल A की टीम ने 17 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।कैनाल A की टीम से राहुल ध्यानी ने 22 और हरीश ने 21 रन बनाए।
इससे पहले मुख्य अतिथि कमल मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर कमल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
मैच के दौरान मुख्य रूप से जंग बहादुर थापा, दीपक सक्सेना,पुष्कर व अन्य लोग मौजूद रहे



