
देहरादून:-उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ तेज गर्जना और बिजली चमक सकती है।
उत्तराखंड में दिनों पहाड़ से लेकर मैदान मौसम सामान्य बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले कुछ दिन राज्य के पर्वतीय जिलों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है जिसके चलते पहाड़ों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है वहीं इसका असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई देगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य के पर्वतीय जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है वही राजधानी देहरादून के पर्वतीय इलाकों के अलावा नैनीताल टिहरी पौड़ी चमोली उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।



