

काशीपुर -कई बार लोग इंस्टाग्राम फेसबुक पर कई तरह की फोटो वीडियो खींचकर अपलोड कर देते हैं। यही कार्य अपराधिक तत्वों में लिप्त व्यक्ति को महंगा पड़ गया।इंस्टाग्राम पर अवैध तमंचे का फोटो डालकर दहशत फैलाने वाला व्यक्ति गिरफतार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध असलहों की धरपकड़ के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर पकड़ा जाए। इसी क्रम में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध तमंचे के साथ ग्राम ढकिया नंबर 1 निवासी अमनदीप पुत्र जरनैल सिंह को गिरफ्तार किया। आज घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि यह व्यक्ति अवैध तमंचे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड कर दहशत फैलाने का कार्य करता था और अवैध तमंचे भी रखता था, जिसको पुलिस ने आज धर दबोचा। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।








