
नैनीताल। नैनीताल विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे कांग्रेस नेता हेम चंद्र आर्य को कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल ने नोटिस जारी कर दिया है।
नोटिस भेजते हुए जिला अध्यक्ष के कहा कि कांग्रेस नेता हेम आर्य लगातार मीडिया के माध्यम से विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग करते हुए अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं, जिस पर उन्होंने हेम आर्य को नोटिस जारी करते हुए अनुशासन में रहकर अपनी बात पार्टी के पदाधिकारियों के समक्ष रखने को कहा हैं।जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि हेम आर्य अपनी इस अनर्गल बयानबाजी से बाज नहीं आते हैं तो पार्टी उनके खिलाफ अनुशासनहीनता के मामले पर कार्यवाही करेगी।
मालूम हो कि हेम आर्य नैनीताल विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए निवर्तमान विधायक संजीव आर्य के कांग्रेस में आने के बाद हेम को टिकट मिलने की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं, जिसको लेकर हेम आर्य लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।
यही कारण है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने हेम आर्य को नोटिस भेजते हुए अनुशासन में रहने की हिदायत दी हैं।



