

दिवाली का पर्व आते ही बाजारों में रौनक लौटने लगी है।दिवाली की तैयारी करते हुए जहां घरों में साफ-सफाई की जा रही है तो वहीं दुकानदारों ने भी बाजार सजाने शुरू कर दिए है।मिठाई की दुकानों में जहां मिठाईयां बनने लगी है तो वही दिया,मोमबत्ती की दुकानों ने भी बाजार में जगह बनाना शुरू कर दिया है।भिन्न भिन्न प्रकार की लाइट,झालर की दुकानों से सारा बाजार जगमगाता हुआ दिख रहा।


लंबे समय से कोरोना के कारण हो रही मंदी से जूझ रहे दुकानदारों को इस बार की दिवाली से बहुत उम्मीद है।दुकानदारों से बातचीत करने पर दुकानदारों ने कहा कि कोरोना ने कारोबार को बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है और अब उन्हें दिवाली से आस है,वही कुछ दुकानदारों का कहना है कि दिवाली के भरोसे ही वो लाखों रुपयों का माल उधार लाये हैं और अब उन्हें ग्राहकों का इंतजार है,जिससे वो अपना माल बेचकर लाभ अर्जित कर सकें।




