

रुद्रपुर। उधमसिंहनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा मंजुनाथ टी सी एक्शन में नज़र आ रहे हैं। उनके निर्देश पर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले रेट्रो साइलेंसर व प्रेशर हॉर्न को बुलडोजर के नीचे डालकर नष्ट किया गया। पटाखे जैसी आवाज निकालने व आग उगलने वाले साइलेंसरों के खिलाफ उधमसिंहनगर पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है। ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 200 से अधिक रेट्रो साइलेंसर और 158 प्रेशर हॉर्न को लेकर इंद्रा चौक के पास यातायात कार्यालय में रेट्रो साइलेंसर व प्रेशर हॉर्न पर बुलडोजर चढ़वा के नष्ट करवाया गया। आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए व कार्रवाई जारी रहेगी।






