

आज टनकपुर राजकीय महाविद्यालय के योग प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने टनकपुर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में योग विषय को अनिवार्य किया जाए ।छात्रों ने कहा है कि योग मनुष्य की मानसिक , शारीरिक, आध्यात्मिक ,और सामाजिक विकास में सहायक है ।और उत्तराखंड सरकार ने भी राजकीय महाविद्यालयों में 219 पद योग प्रशिक्षकों हेतु प्रस्ताव कैबिनेट में पारित कराया है। योग प्रशिक्षु उत्तराखंड सरकार से मांग करते हैं की उपयुक्त पदों का शासनादेश निर्गत कर योग को स्कूली शिक्षा में अनिवार्य करें। तथा मांग करते हैं ।
1- राजकीय महाविद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालयों में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति संविदा शिक्षक की तर्ज पर करें।
2-प्राथमिक विद्यालय से लेकर माध्यमिक विद्यालयों में योग विषय को अनिवार्य किया जाए।
3-प्रदेश के आयुष एवं एलोपैथिक अस्पतालों में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।
4-प्रदेश में योग चिकित्सा परिषद का गठन किया जाए।
5-राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत प्रदेश में स्वीकृत आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरो में योग प्रशिक्षकों की सेवाएं ली जाए।
6- पर्यटक आवास गृह में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए ।
इन मांगों को लेकर योग प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपा इस दौरान दिनेश सिंह बोहरा, रेनू शाह, लीला सकलानी, तुलसी राणा, सपना ,पूजा शर्मा, हेमंती, राधा, ममता, पूजा चंद, दीक्षा, शालू ,विनोद ,सूरज ,आदित्य राकेश ,आदि अनेक छात्र छात्राएं शामिल रहे।






