चंपावत-थ्वालखेडा गांव के अंदर शराब बेच रहे शराब माफियाओं की दुकान कराई बंद
आज दिन सोमवार 17 जुलाई थ्वालखेड़ा महिला संगठन की सैकड़ों महिलाओं ने गांव के अंदर दुकानों में शराब बेच रहे शराब माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोला। महिलाओं को जब गांव के अंदर शराब बेचने की बात पता चली तो महिला संगठन ने दुकान में जाकर घेराव किया तथा मौके पर पुलिस बुलाकर दुकान पर ताला लगवा दिया । यह दुकान किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा गांव के अंदर खोली गई है इस दौरान बूम चौकी इंचार्ज सोनू बोहरा ने दुकान की तलाशी ली जिस पर दुकान के अंदर शराब व नशीला पदार्थ नहीं पाया गया। साथ ही पीड़ित महिलाओं ने गांव के अंदर दूसरी दुकान मैं जाकर दुकानदार के खिलाफ जमकर आरोप लगाए इस दौरान महिलाओं ने दुकानदार को चेतावनी भरे लफ्जों में कहा है कि अगर दुबारा यहां से शराब बेची या खरीदी गई तो शराब माफिया परिणाम भुगतने को तैयार रहें। तथा बूम चौकी इंचार्ज सोनू बोहरा ने महिलाओं को समझाया कि आइंदा कोई दुकानदार शराब बेचता है या कोई खरीदता है तो वह उनके नंबर पर तुरंत कॉल कर जानकारी दे सकते हैं पुलिस द्वारा गांव के अंदर शराब बेची जाने वह खरीदे जाने वाले दोनों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस द्वारा महिलाओं व ग्रामीणों को समझाने पर महिलाएं शांत हुई। महिलाओं में कमला देवी, माया देवी ,ग्राम प्रधान दीपा बोहरा, प्रधान पति सुंदर बोहरा , हीरा देवी, सूरज सिंह, तथा थ्वालखेड़ा ,खेतखेड़ा, गैडाखाली के सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।