
अल्मोड़ा। शहर में इनदिनों सर्दी-बुखार के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके चलते अस्पतालों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। वहीं जिला अस्पताल में विभिन्न तरह के रोगों से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। रोजाना औसतन ओपीडी 450 के पार पहुंच रही है। सुबह के समय पर्ची काउंटर में मरीजों की लाइन लगी रह रही है। इसके साथ ही फिजिशियन, अस्थि रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, दंत रोग आदि कक्षों समेत अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, खून जांच के लिए भी मरीज कतार में खड़े रहे। पीएमएस डॉ. आरसी पंत ने बताया कि इन दिनों औसतन ओपीडी 450 से अधिक पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि अधिकतर रोगी बुखार, सर्दी. जुकाम, उल्टी-दस्त के हैं। सर्दी, जुकाम और बुखार के संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच भी की जा रही है।



