गैडाखाली में बीते देर रात्रि जंगली हाथी गांव में प्रवेश कर गया इस दौरान हाथी ने घर के पास बने हुए मंदिर को तोड़कर तहस-नहस कर दिया। ग्रामीणों द्वारा काफी शोरगुल वह ढोलबजाने के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा । जानकारी के अनुसार ग्रामीण सुरेश चंद के घर के नजदीक एक मंदिर बना हुआ था जिसे हाथी ने रात्रि में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। मंदिर के क्षतिग्रस्त होने की आवाज सुनकर परिवार वाले जाग गए इसके बाद पहले तो परिवार वालों ने घर के अंदर से ही हाथी को भगाने की कोशिश की मगर बाद में जब हाथी नहीं भागा तो उन्होंने शोरगुल कर बाहर निकल कर हाथी को जंगल की ओर भगाया।ग्रामीण सुरेश चंद्र का कहना है कि हाथी अकेला ही था जो दिखने में काफी बड़ा था। ग्रामीण सुरेश चद यह भी कहा है कि नवरात्रियों के दिन चल रहे हैं जिसमें यात्री पैदल भी पूर्णागिरि मार्ग में रात्रि को भी यात्रा कर रहा है इस तरह भीड़भाड होने के कारण हाथी से श्रद्धालुओं को भी नुकसान पहुंच सकता हैं और वन विभाग द्वारा भी कोई गस्त नहीं लगाई जा रही है।