

आज दिनांक 23-10-22 को बालिकाओं की पार्लर की ट्रेनिंग पूरी हुई । जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता चंद्र द्वारा मोटिवेट कर बालिकाओं को ट्रेनिंग सेंटर गैंडाखाली मैं ट्रेनिंग पूर्ण होने पर बधाई कार्यक्रम किया गया।
ट्रेनिंग वन्य जीव संस्थान के Dr, नवीन जोशी जी के तत्वाधान में प्रारंभ हुई थी।जिसमें ट्रेनर विभा रावत द्वारा ट्रेनिग कराई गई थी ।
बालिकाओं ने बताया कि हम लोगों द्वारा 21 दीन मे ही ट्रेनिंग की पूरी बेसिक जानकारी मिली गयी थी । जो कि अपना निजी व्यवसाय के लिए पर्याप्त है । ट्रेनर विभा रावत के द्वारा बहुत अच्छी ट्रेनिंग मिली है जिससे हम लोगों को आत्मनिर्भर बनने की हिम्मत आई है साथी हम लोग लगातार प्रयासरत रहेंगे और अपना व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बनेंगे। और आगे भी अपील करते हैं कि आगे भी इस तरह की ट्रेनिंग मिलती रहे।
इसी के साथ बालिकाओं ने ट्रेनर विभा रावत वह गीता चंद्र का धन्यवाद किया । बालिकाओं ने कहा कि आपके प्रयास से ही हमें यह करने की हिम्मत व अवसर मिला है जिसमें गीता चंद्र का भी बहुत बड़ा श्रेय है। समापन व विदाई कार्यक्रम को उपहार व नृत्य संगीत से यादगार बनाया गया। इस दौरान गीता चंद्र, विभा रावत,कविता,सुनीता देवी , सुनीता, अंकिता, गीता लक्ष्मी ,चंचला, सुरभि , संध्या, ईशा, अंजली आर्या , अंजली, मनीषा , मनीषा, प्रियंका, शीतल , राखी, व अनेक बालिकाएं शामिल रही।।






