राजकीय महाविद्यालय में संगीत विभाग के कार्यक्रम की धूम मची। जिसमें विभिन्न रागों और भजनों पर श्रोता झूमने को मजबूर हो गए।
प्राचार्य डा. अनुपमा तिवारी की अध्यक्षता में हुए आयोजन का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि शिक्षाविद् जानकी खर्कवाल ने टनकपुर में सांगीतिक अभियान के लिए संगीतज्ञ डा. पंकज उप्रेती की प्रशंसा की। कहा संगीत अंतर्मन की आवाज होती है। विशिष्ट अतिथि संगीतज्ञ श्रीमती लीला तिवारी ने कहा कि संगीत विभाग ने टनकपुर में सुंदर माहौल तैयार किया।
नितीश कुमार ने राग कामोद, कोमल रौतेला ने राग यमन की अवतारणा की। दिनेश कुमार की तबला संगत में कोमल राय व आकांक्षा राय ने भजनों की प्रस्तुति दी। रिया चंद व विद्यांशु विश्वकर्मा ने कर्णप्रिय जुगलबंदी की। प्रत्यक्ष भंडारी ने वाद्ययंत्र में मधुर संगत की। संगीतज्ञ डा. पंकज उप्रेती ने राग खमाज की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. विनोद जोशी, सौरभ कलखुड़िया, डा. एसके कटियार, डा. सुमन कुमारी, डा. होशियार सिंह, डा. किरन दानू, डा. विजय डालाकोटी उपस्थित थे।