
मयंक पंत, टनकपुर।




टनकपुर के सरस्वती शिशुमन्दिर, टनकपुर में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विद्या भारती के प्रान्तीय निरीक्षक ईश्वरी चन्द जोशी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कान्ति बल्लभ जोशी की अध्यक्षता और प्रधानाचार्य गोबिन्द बल्लभ जोशी के संचालन में हुई, गोष्ठी में बेहतर शिक्षा व व्यवस्था के सम्बंध में अभिभावकों ने विभिन्न सुझाव एवं समस्याऐं साझा की। प्रान्तीय निरीक्षक ईश्वरी चन्द जोशी ने विद्यालय के वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों का आह्वान किया कि शिशु के सर्वांगीण विकास में मां और परिवार की भी अहम् भूमिका रहती है।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के व्यवस्थापक मदन सिंह बोरा, समिति की उपाध्यक्ष गीता जोशी, विद्यालय के आचार्य, पूरन जोशी, सुन्दर सिंह ठकुराठी, महेश चन्द्र पाण्डेय समेत लगभग 200 अभिभावक उपस्थित रहे।