श्री अजय गणपति पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक महोदय चंपावत के पर्यवेक्षण में दिनांक- 21.01.2024 से चलाये जा रहे 34वें सड़क सुरक्षा माह के दौरान अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के बारें में जागरूक कराये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी दौरान टनकपुर थाना पुलिस द्वारा वाहन व बाइक से टनकपुर बाजार में रैली निकालते हुए आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए सदैव नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, रैश ड्राईविंग नहीं करने, टैक्सी चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, ओवर स्पीड/ओवर सवारी नहीं बैठाने और शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की गयी।
साथ ही सभी लोगों को बताया गया कि सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है सड़क एक ऐसा स्थान है जिसका उपयोग समाज में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति करता है। इसलिए सड़क पर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरुरी है।
विशेष तौर से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हरसंभव सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया और उक्त अभियान लगातार जारी है ।
तथा इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता के तहत निबन्ध / पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा निबंध/पेंटिग के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।