

टनकपुर -खराब मौसम के चलते श्रद्धालु व आमजन की सुरक्षा हेतु SDM ने पूर्णागिरि यात्रा को 24 घंटे के लिए स्थगित किए जाने के आदेश जारी किए हैं।
मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में जारी मौसम संबंधी पूर्वानुमान के क्रम में आगामी समय में भारी वर्षा की संभावना है जिस क्रम में क्षेत्र अंतर्गत लगातार हो रही भारी बारिश के दृष्टिकोण श्रद्धालु वआमजन की सुरक्षा हेतु पूर्णागिरि यात्रा को 9 अक्टूबर को आगामी 24 घंटे की अवधि हेतु स्थगित किया जाता है। साथ ही एसडीएम ने थाना अध्यक्ष बनबसा जगबुड़ा पुल चेक पोस्ट पर तथा चौकी इंचार्ज बूम चेक पोस्ट पर पूर्णागिरि धाम में दर्शन करने हेतु यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को खराब मौसम के चलते किसी प्राकृतिक अनहोनी के डर से यात्रा न करने के संबंध में सूचित किया जाय। तथा एसडीएम ने इस आदेश को तुरंत लागू किए जाने को कहा हैं।






