

13 नवंबर 2022 को हल्द्वानी में मिनी स्टेडियम में आयोजित 17thमें कोटाकास का कराटे कप ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2022 में शिव शक्ति कराटे स्कूल टनकपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा नेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन किया जिसके तहत आज दिनांक 20 नवंबर 2022 को कुंवर जंग बहादुर चंद सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरागढ़ चुंगी टनकपुर में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र चंद्र एवं अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ जोशी द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । व छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। सन्साई सुंदर सिंह ने बताया कि शिव शक्ति कराटे स्कूल के 17 बच्चों ने नेशनल लेवल में प्रतिभाग किया ।और सभी ने मेडल प्राप्त किए हैं। जिनमें से सिल्वर मेडल 4 बच्चों को मिला। जो निधि सुतेडी ,भावेश उप्रेती, अक्षरा बिष्ट ,एवं शुभम सिंह बोहरा है व 13 बच्चों को कांस्य पदक मिला जो अमर ऐर,आराध्य भट्ट ,मयंक सिंह ,हार्दिक चौहान, रूद्र सक्सेना, शुभम बिष्ट, आदित्य सिंह रौतेला, सांची गडकोटि ,सोनाक्षी सिह,रीना कथायत, प्रार्थना जोशी, काव्या गडकोटि, एवं मयंक पांडे, को मिला। उक्त कार्यक्रम में रिचा सूतेडी, सूरज सम्पाई एवं समस्त खेल प्रेमी शामिल थे। सभी ने बच्चों को उनके बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी। वह आगे और अच्छी प्रतिभा दिखाने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। खेल विभाग एवं क्षेत्र के समस्त जनता ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।






