
राजकीय महाविद्यालय टनकपुर एवं राजकीय महाविद्यालय बनबसा में 7 नवंबर को विभिन्न पदों पर छात्रसंघ निर्वाचन संपन्न होने हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट पूर्णागिरी टनकपुर आकाश जोशी ने बताया कि निर्वाचन को देखते हुए राजकीय महाविद्यालय टनकपुर एवं राजकीय महाविद्यालय बनबसा की 100 मीटर की परिधि एवं संपूर्ण नगर क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से व्यक्तियों के समूह एकत्रित नही होंगे, नगर क्षेत्र टनकपुर एवं बनबसा अन्तर्गत लाउडस्पीकर/ढोल नगाड़े एवं वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया जाना पूर्णतया प्रतिबंधित होगा, किसी भी प्रकार से चोट पहुँचाने वाले हथियार/वस्तुयें महाविद्यालय टनकपुर एवं राजकीय महाविद्यालय बनबसा की 100 मीटर की परिधि एवं नगर क्षेत्र टनकपुर एवं बनबसा अन्तर्गत पूर्णतया प्रतिबंधित होगा। उन्होंने बताया की आज सोमवार से 07 नवंबर को रात्रि 12.00 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी।



