टनकपुर। जनपद चम्पावत में अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु मनाये जा रहे अग्निशमन सप्ताह के क्रम में दिनांक 15-04-2023 को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत अग्निशमन टीम द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर व ब्लू माउंटेन स्कूल टनकपुर के स्कूली बच्चों को आपदा/अग्नि दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में मॉक ड्रिल का आयोजन कर लोगों को आपदा/ अग्निदुर्घटनाओं से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।इसके अतिरिक्त उपस्थित सभी को प्रायः घरों में होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं तथा वर्तमान समय में वनाग्नि से सम्बन्धित घटनाओं के रोकथाम एवं वनों को आग से बचाने के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया।वहां पर उपस्थित सभी लोगों को जागरूक कर बताया गया कि उनके घरों तथा अन्य जगहों पर यदि इस प्रकार की कोई दुर्घटना होती है तो उसकी सूचना जनपद पुलिस के हेल्पलाईन नं0 112, 05965-230607, 9411112984 में दे।