

टनकपुर। साई संस्कार फाउंडेशन ने टनकपुर के छीनिगोठ स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को वाटर बोतल,पेंसिल,रबड़,कटर व अन्य शिक्षण सामग्री वितरित की।
दिल्ली के साईं संस्कार फाउंडेशन के सदस्यों ने बुधवार को टनकपुर के छीनिगोठ में स्थित माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया और छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
मालूम हो कि दिल्ली की साईं संस्कार फाउंडेशन इन दिनो उत्तराखण्ड के पिथौरागढ,चम्पावत, चमोली जिलों के विद्यालयों में छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित कर रही है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिलोचन जोशी,शिक्षक रवि बगौटी,शिक्षक पल्लव जोशी,अकबर अली,पवन कुमार,उमेश चन्द्र भट्ट,राजेन्द्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।






