
दिनांक 17-09-2023 को टनकपुर नगर पालिका हाल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन एवम विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत ओ बी सी मोर्चा द्वारा जिला अध्यक्ष श्री रवि कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी जी ने विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री श्रीमती हेमा जोशी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल माध्यम से मोदी जी के विचारों को लाइव देखा व सुना इसके साथ ही प्रदेश से आए ओ बी सी मोर्चा के प्रदेश मंत्री व जिले के प्रभारी श्री कुलदीप गंगवार ने सभा को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन मान बहादुर पाल ने किया इस कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीं विपिन कुमार , भाजपा नेता पूरन मेहरा,दीप चंद्र पाठक, भाजपा महिला मोर्चा की हंसा जोशी, टनकपुर मंडल अध्यक्ष तुलसी कुँवर,कमलेश भट्ट , श्रीमती अनीता यादव , श्री मंडल अध्यक्ष बलबीर प्रजापति, राजू नेगी , प्रवीन नेगी , श्रीमती कविता थापा, श्रीमती रुचि धसमाना, अमजद हुसैन श्रीमती सुनीता मुरारी ,श्रीमती विद्या जुकरिया , लोकेन्द्र मोनी, कलावती कापड़ी, भान देव जोशी , चंद्र शेखर गुर्रानी, मितेष सक्सेना, कुमुद जोशी, दिनेश प्रजापति,किरन देवी , राजाराम प्रजापति,आनंद मौर्या ,, बबीता पांडेय,व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।



