मां पूर्णागिरि धाम में कूड़ेदान में माता पूर्णागिरी की आकृति छपे हुए थैले मिले हैं। अनेक थैले कूड़ेदान वह दुकानों के आसपास फेक हुए मिलने की खबर एक अखबार में छपी तो मेला मजिस्ट्रेट नाराज हो गए। मेला मजिस्ट्रेट ने इस मामले की गहन जांच करने की बात कही। जिसको लेकर आज टनकपुर पूर्णागिरि तहसील में उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने पूर्णागिरि धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष पुजारी किशन तिवारी व थैला व्यापारियों के साथ एक बैठक की ।जिसमें उप जिलाधिकारी ने साफ-साफ तौर पर उन्हें चेतावनी दी है कि आइंदा से इस तरह माता की मूर्ति की छपे हुए थैले या अन्य सामान पूर्णागिरि धाम में नहीं बेची जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह कूड़ेदान में थैली पाए जाने से श्रद्धालु व जनता आहत हुई है ।अतः इस तरह के थैले को तुरंत हटाए जाए । इस पर चुनरी थैले व्यापारियों ने कुछ समय की अनुमति मांगी है जिसके बाद इस तरह की थैली बाजारों या पूर्णागिरि क्षेत्र में नहीं बेचे जाएंगे। साथ ही पूर्णागिरि धाम के मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने कहा है कि मां पूर्णागिरी की मूर्ति छपे हुए थैली कूड़े में मिलने की बात सामने आई है जो गलत है और इस तरह के थैली नहीं छापे जाने चाहिए और इनको बंद किया जाए।
आपको बता दे की देश विदेश व अनेक राज्यों में पूजे जाने वाली माता शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि धाम में हर साल लाखों की तादात में श्रद्धालु देवी दर्शन को पहुंचते हैं। पूर्णागिरि धाम में वैसे तो 12 महीने भक्तों का आना-जाना बना रहता है मगर होली के बाद सरकारी मेला लगने के कारण भक्तों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होती है । इस साल भी होली पर्व के बाद 26 मार्च से शुरू होने वाले पूर्णागिरि मेले में लाखों की तादात में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। देवी दर्शन को जाते समय चढ़ावे के तौर पर श्रद्धालु प्रसाद आदि खरीद कर ले जाते हैं । प्रसाद बेचने वाले श्रद्धालुओं को माता की फोटों छपे थैले में प्रसाद दे रहे है, लेकिन इन दिनों पूर्णागिरि धाम में वह जगह-जगह कूड़ेदान में माता के फोटो प्रिंट किए गए थैले देखें गए। जिस कारण माता के भक्तों व जनता में इस तरह माता की मूर्ति छपी होने की कारण काफी नाराजगी वह आहत दिखाई दे रहे थे जब यह खबर अखबारों में छपी तो इसका संज्ञान मेला मजिस्ट्रेट को होते ही उस पर तुरंत कार्रवाई की गई वह माता पूर्णागिरी की मूर्ति छपे हुए थेले वह अन्य सामान बंद करने की हिदायत दी गई है।