

टनकपुर भाजपा नेता मदन कुमार की अध्यक्षता में मां पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन के चुनाव कराए जाने हेतु उप जिलाधिकारी को आज दिया गया ज्ञापन
टनकपुर मां पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन के समस्त वाहन स्वामियों चालको ने मां पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन के चुनाव कराए जाने हेतु भाजपा नेता मदन कुमार के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी हिमांशु कफलटीयां को ज्ञापन सौंपा । मदन कुमार ने कहा की टैक्सी यूनियन में एक पदाधिकारी की मृत्यु होने के कारण पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन अधूरी पड़ी है।व चुनाव काफी समय से लंबित है ।इसलिए पूर्णागिरी टनकपुर में वाहनों का शांति पूर्वक सही ढंग से संचालन करवाने हेतु मां पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन का चुनाव शीघ्र करवाना अति आवश्यक हो गया है। इस विषय में उप जिलाधिकारी को तमाम टैक्सी वाहन स्वामी व चालकों ने ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान ज्ञापन में भाजपा नेता मदन कुमार ,लक्ष्मण सिंह पाटनी कपिल पाल ,नारायण सिंह ,करन सिंह ,हरीश भंडारी ,विजय गिरी, सूरज गुप्ता ,सुरेंद्र सिंह ,मंगल, रमेश सिंह, मोहम्मद सलीम, सुरेंद्र सिंह,व अनेक लोगों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।






