टनकपुर। नायकगोठ में आयोजित मां अखिलतारिणी 9A साइड क्रिकेट टूर्नामेंट आज शुरू हो गया। टूर्नामेंट का पहला मैच गैंडाखाली और आर.सी.सी. ज्ञानखेड़ा के बीच खेला गया।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मुख्य अतिथि गोविंद सामन्त ने रिबन काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
नायकगोठ में ARTO रोड पर स्थित मैदान में खेले गए प्रथम मैच में गैंडाखाली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 73 रन बनाए।गैंडाखाली की ओर से बल्लेबाज महेश ने सर्वाधिक19 रन बनाए तो वहीं ज्ञानखेड़ा के गेंदबाज हिम्मत ने 4विकेट लिए।जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ज्ञानखेड़ा की टीम 10 ओवर में 65 रन ही बना सकी और 8 रन से मैच हार गई।गैंडाखाली की ओर से महेश और सुरेन्द्र ने 2-2 विकेट लिए।

गैंडाखाली के महेश को मैन ऑफ द मैच बनाया गया।
कमल सिंह और दीपक सेठी मैच के निर्णायक रहे और प्रकाश सिंह मैच के उद्घोषक रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद सामन्त,अशोक पाल,सचिन जोशी,देवेंद्र सामन्त,हरिओम सेठी, सुंदर आर्या मौजूद रहे।
आयोजक मंडल से अमन ठाकुर,विकास सिंह,शीतल,बच्ची नाथ,अंशुल पांडेय,सूरज कुमार,नितिन भारती व अन्य लोग उपस्थित रहे।