
चंपावत। 11 दिसंबर को मुख्य न्यायालय चंपावत तथा बाह्य न्यायालय टनकपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
11 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से शुरू होने वाली लोक अदालत में फौजदारी वाद,एन आई एक्ट,वैवाहिक वाद, श्रम विभाग,मोटर दुर्घटना प्रतिकार वाद,दीवानी वाद, राजस्व से जुड़े वादों समेत विभिन्न वादों का आपसी सुलह के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से समस्त वादकारियों से लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की गई है।
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर टनकपुर के पीएलवी अजय गुरुरानी लोहाघाट पीएलवी रेनू गडकोटी ने लोगों को जागरूक किया।



